रांची (RANCHI) : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार को सोमवार दोपहर 1 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी की ओर से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग जज से की जाएगी. बता दें कि दोनों की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है. दोनों को कोर्ट ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी.

गौरतलब है कि मनरेगा घोटाले मामले में पूजा सिंघल से लगातार 5 वें दिन पूछताछ जारी है. वहीं CA सुमन कुमार के रिमांड का आज 9 वां दिन है.  ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. मनरेगा घोटाले से शुरू हुई जांच  अब खनन विभाग की तरफ भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. इसी के तहत आज राज्य के 3 जिले पलामू, साहिबगंज और दुमका के खनन अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. घोटाले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, इसके इसके शक के दायरे में राजनेता और दूसरे रसूखदार भी आ रहे. इस कारण राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच रहा.

रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची