पलामू (PALAMU) -ब्लैक इज ब्यूटीफ़ुल…ऐसी बातें अब भी बस कहने सुनने की है. फर्क बस इतना है कि विज्ञापनों में गोरे रंग की जगह ‘ग्लो’ शब्द ने ले लिया है. प्रोडक्ड के नाम पर भी बस इतना भर का फर्क पड़ा. नजरिया वही सौ साल पुराना है. आज भी रंग के आधार पर बहन-बेटियां जिल्लत सह रही हैं.  ताजा मामला पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र केमरदोहरी गांव का है जहां एक दूल्हा ने शादी से सिर्फ इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि दुल्हन सांवली थी. यह जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात शादी होनी थी, लेकिन लड़की सांवली होने के कारण दूल्हा ने दुल्हन से शादी करने के लिए मना कर दिया और बारात बिना शादी के लौट गई.

क्या है मामला

 चैनपुर थाना क्षेत्र के चमरदोहरी निवासी संजय यादव ने अपनी पुत्री शोभा की शादी अवसाने गांव के चन्दन कुमार यादव के साथ तय की थी. बताया जा रहा कि  लड़की को देखकर ही शादी तय हुई थी. रविवार की रात बैंड बाजे के साथ धूमधाम से बारात आई.  वरमाला की तैयारी शुरू हुई. सब कुछ ठीक-ठीक चल रहा था. इसी बीच लड़के ने लड़की को देखा तो उसे लड़की सांवली लगी. लड़का बीच में ही वरमाला छोड़ भाग गाया. इधर उग्र गांव वालों ने लड़के के चाचा और पिता को बंधक बना लिया. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंच सभी को थाना लाई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. उधर पूरे प्रकरण के बाद बारात बिना शादी किए बैरंग लौट गई.

रिपोर्ट : ज़फर महबूब , पलामू