रांची (RANCHI) : मनरेगा घोटाला से शुरू हुआ जांच का दायरा माइंस तक पहुंच गया है.  तीन जिलों साहिबगंज, दुमका और पलामू के खनन पदाधिकारी (DMO) सोमवार को ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं. विभूति कुमार (साहिबगंज), कृष्णचंद्र किस्कू (दुमका) और आनंद कुमार (पलामू) से  अभी ईडी कड़ी पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी को माने तो दुमका, पाकुड़ और पलामू के खनन पदाधिकारी अवैध माइनिंग का पैसा पूजा सिंघल तक पहुँचाते थे.  सूत्रों के हवाले ही जानकारी मिली है कि तीनों अधिकारियों ने ऐसे टॉप सीक्रेट बताए हैं जिससे सियासी गलियारों में जबर्दस्त उथल पुथल होगी. कई राज खुले हैं जिसके दायरे में बड़े पुलिस अधिकारी, बड़े नेता और कई अन्य रसूखदार आएंगे. ऐसे में इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि अगले एक-दो दिनों में प्रवर्तन निदेशालय कोई हड़कंप मचा देने वाली कार्रवाई करे.

रिपोर्ट : समीर हुसैन, पलामू