रांची (RANCHI) :  ईडी की टीम निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और CA सुमन सिंह को लेकर सोमवार को जज कॉलोनी स्थित जज पी.के. शर्मा के कोर्ट  पहुँची. यहां दोनों को पेश किया गया.  पूजा सिंघल और CA सुमन सिंह की रिमांड अवधि 4 दिन बढ़ा दी गयी.

बता दें कि दोनों की रिमांड अवधि आज खत्म हो गई थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया था. ईडी की ओर से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग जज से की गयी थी.

ईडी की जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है. मनरेगा घोटाले से शुरू हुई जांच  अब खनन विभाग की तरफ भी धीरे धीरे बढ़ने लगी है. इसी के तहत आज राज्य के 3 जिले पलामू, साहिबगंज और दुमका के खनन अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. घोटाले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, इसके इसके शक के दायरे में राजनेता और दूसरे रसूखदार भी आ रहे. इस कारण राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच रहा.