रांची(RANCHI) - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर फिर कड़ा प्रहार किया है.पूर्व विधान पार्षद एवम जदयू के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह,पूर्व विधायक ताला मरांडी सहित उनके सैकड़ों साथी ,समर्थकों ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, सांसद एवम पूर्व मंत्री सुदर्शन भगत,पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार राय,विधायक एवम प्रदेश मंत्री नवीन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ,रांची महानगर जिलाध्यक्ष केके गुप्ता,लोहरदगा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, मनोज मिश्रा उपस्थित थे.दीपक प्रकाश ने कहा कि आज झारखंड की पहचान सर्वाधिक भ्रष्टाचार, सर्वाधिक बलात्कार,सर्वाधिक हत्या ,ठप्प विकास कार्य से हो रही है.राज्य में नया रिवाज प्रारम्भ हुआ है.सत्ताधारी नेता से लेकर राज्य के पदाधिकारी अपने ससुराल पक्ष पर ज्यादा मेहरबान है.अपने सास,ससुर,साला, साली को खनन पट्टे दिलाने में व्यस्त है.अब मुख्यमंत्री खुलेआम भ्रष्चारियों के पक्ष में खड़े हो जा रहे हैं.भ्रष्टाचार के पैसे पकड़े जाने पर सत्ताधारी उनके समर्थन में सड़कों पर उतरकर समर्थन कर रहे.
भाजपा माटी की पार्टी है:दीपक प्रकाश
राज्य के वर्तमान हालात पर उनकी प्रधानमंत्री,गृह मंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष से विस्तृत चर्चा हुई है.चर्चा में यह बताया है कि कैसे राज्य में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो रही,कैसे विकास कार्य ठप्प हैं,कैसे केंद्रीय योजनाओं को लटकाया,भटकाया जा रहा,नल जल योजना की प्रगति नगण्य है.उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने केलिये भाजपा रूपी राम सेना की मजबूती जरूरी है.भाजपा माटी की पार्टी है. झारखंड के विकास की भाजपा को चिंता है. प्रवीण सिंह,ताला मरांडी आदि का पार्टी में स्वागत एवम अभिनन्दन करते हुए कहा कि आप सब से सम्मान और स्वाभिमान की पार्टी चिंता करेगी,भाजपा परिवार सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करता है.
ऐसे लोग जबतक सत्ता के शीर्ष पर रहेंगे झारखंड में भ्रष्टाचार ही होगा ,इन्हें कोई लाज शर्म नही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में लूट का कॉम्पटीशन चल रहा.चारों तरफ लूट मची है.सत्ताधारी लूट भी रहे और लुटवा भी रहे.भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले पदाधिकारियों को ही महत्वपूर्ण पद दिए जा रहे.आलम यह है कि कही आम आदमी घरद्वार बंद कर बाहर जाए तो सरकार के लोग घर को ही कब्जा कर लेंगे,कागजात भी बना लेंगेअसली मालिक बेदखल हो जाएगा,इसलिये जनता चुनाव में हुई चूक को लेकर पछता रही है.सरकार को बदलने केलिये छटपटा रही.प्रवीण सिंह और उनके साथियों ने सही समय पर सही निर्णय लिया है.भाजपा आज देश की जरूरत है.एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश,समाज केलिये विचार करती है.वही बाकी सभी पार्टियां परिवार केलिये विचार करती हैं.
बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी,
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के द्वारा मिले सम्मान और प्यार से अभिभूत हूँ,और पार्टी के केंद्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ.प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा ने पहले भी मुझे बहुत सम्मान दिया मुझे एमएलसी भी बनाया।उन्होंने अपने पुरानी सांगठनिक यात्रा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लोहरदगा में कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लोहरदगा से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ की थी.राजनीतिक यात्रा में अन्य दलों से भी जुड़ा परंतु भाजपा और अन्य दलों की राजनीति में बुनियादी अंतर है. भाजपा कार्यकर्ताओं से मुझे हमेशा प्यार और सम्मान मिला जिसके कारण हमेशा ऊर्जा का संचार होता रहा। मैं इस ऊर्जा को भाजपा में रहकर राज्य की बेहतरी केलिये लगाने केलिये संकल्पित हूँ.

Recent Comments