रांची (RANCHI) : निलंबित आईएएस पूजा सिंघल केस ने झारखंड की सियासत में हड़कंप मचा दिया है. नई खबर यह आई है कि  हेमंत सोरेन के नाम पर माईनिंग लीज  देने वाले रांची के DMO सत्‍यजीत कुमार ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही  उनका कोई अता पता अब नहीं नजर आता. यह सनसनीखेज दावा भाजपा के सांसद निशिकांत दूबे ने अपने ट्वीट में किया है. भाजपा सांसद ने ट्विटर पर आगे लिखा है कि अगर ऐसा है तो प्रवर्तन निदेशालय, झारखंड पुलिस और आयकर विभाग को इनकी खोजबीन करनी चाहिए.

मनरेगा से शुरू हुआ जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है, वहीं राज्य के कई जिलों के DMO पर ईडी का शिकंजा  भी बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है कि पिछले दो दिनों से जिन दो जिलों के DMO से पूछताछ की जा रही है, उन्होंने कई ऐसे राज खोले हैं जो सफेदपोश पर गाज गिरा सकते हैं.