देवघर(DEOGAHR): डॉक्टरों के साथ लगातार मारपीट की घटना सामने आरही है.घटना से डॉक्टरों में सरकार और प्रशासन के प्रति आक्रोश है.देवघर में सदर अस्पताल के डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद 19 डॉक्टरों ने CS को इस्तीफा दे दिया है.वहीं IMA ने भी आंदोलन की चेतावनी दिया है.

बता दे कि मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल में डॉक्टर कुंदन के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट की थी.वहीं फिर दोपहर में डॉक्टर दिवाकर के साथ भी  मारपीट की घटना सामने आई थी.मारपीट की घटना के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है.

देर शाम डॉक्टरों ने बैठक कर घटना पर आक्रोश जताया है.वहीं एक साथ 19 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया.डॉक्टरों ने कहा कि बार बार ऐसी घटना से हमलोगों का मनोबल गिर रहा है.उन्होंने कहा कि कैसे कोई डॉक्टर मरीज का इलाज करेगा.जब वह खुद ही सुरक्षित नहीं है तो.

दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्य में होगा आंदोलन

झारखंड ima के सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि लगातार राज्य में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना घट रही है.उन्होंने कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो IMA पूरे झारखंड में बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा.उन्होंने कहाडॉक्टर हड़ताल पर भी जा सकते है.