रांची (RANCHI) : झारखंड के ज्यादातर जिले चिलचिलाती गर्मी झेल रहे हैं. गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश की फुहारों का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मानसून आ सकता है. 17 मई से अंडमान में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मानसून की बारिश सामान्य होगी.
एक्टिव हुआ प्री मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के कुछ इलाकों में प्री मानसून एक्टिविटी दिखने लगी है. इसकी वजह से झारखंड के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश शुरू हुई है. झारखंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र जैसे धनबाद, बोकारो, दुमका ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. इन जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी देखने को मिल रही है.

Recent Comments