रांची (RANCHI) : ईडी लगातार पूछताछ के लिए कई लोगों को तलब कर रही है. ईडी की राडार पर कई बिल्डर्स, नेता और अधिकारी हैं. बुधवार को ईडी ने बिल्डर विनय सरावगी को पूछताछ के लिए बुलाया है. पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार से लगातार पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार ने कई लोगों के नाम ले रहे हैं. इन लोगों को भी समन देकर ईडी के पदाधिकारी पूछताछ के लिए बुला रहे हैं.
झारखंड का महाघोटाला : बिल्डर विनय सरावगी पहुंचे ईडी कार्यालय

Recent Comments