धनबाद(DHANBAD) - इधर, धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार आज  छिनतई की घटनाओं के चार आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना दे रहे थे और उधर जोड़ापोखर  पुलिस को चकमा देकर चार आरोपी फरार हो गए.  जानकारी के अनुसार मंगलवार को  हंगामा करने के आरोप में धनबाद की सरायढेला पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया था.  उसके बाद सरायढेला पुलिस ने जोड़ापोखर पुलिस से संपर्क किया और चारों अपराधियों का ब्यौरा दिया.  चारों के खिलाफ जोड़ापोखर थाने में मारपीट और छेड़खानी के आरोप में केस दर्ज था.  सरायढेला  थाना की सूचना पर बुधवार को जोड़ापोखर पुलिस सरायढेला पहुंची.  चारों को लेकर  जोड़ापोखर जा रही थी कि चकमा देकर चारों फरार हो गए.  अब चारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.