रांची(RANCHI) - त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 में  मोहित कुमार लाल, सहायक आचार्य, एस. एस. मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड़, राँची और ज्ञान कुमार, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक, राजकीयकृत हिन्दी बालक मध्य विद्यालय, पहाड़ी टोला, राँची से किसी भी प्रकार का चुनाव संबंधित कार्य नहीं लिया जा रहा है. इन दोनों को कर्तव्य मुक्त करते हुए इनके स्थान पर सुरक्षित कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

डाटा इंट्री के आधार पर जारी किया गया था प्रतिनियुक्ति पत्र

मोहित कुमार लाल और ज्ञान कुमार को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 में सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं/कर्मियों की तरह कम्प्यूटर में प्रविष्ट आंकड़ों के आधार पर निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्ति पत्र निर्गत किया गया था.इन दोनों के दिव्यांग (नेत्रहीन) होने की सूचना का पत्र संबंधित कोषांग/विभाग/कार्यालय हस्तगत नहीं कराया गया था.

मामला संज्ञान में आते ही कार्मिक कोषांग ने किया कर्तव्य मुक्त

 मोहित कुमार लाल और ज्ञान कुमार के दिव्यांग (नेत्रहीन) होने का मामला संज्ञान में आते ही कार्मिक कोषांग द्वारा उन्हें कर्तव्य मुक्त कर दिया गया है.इन दोनों की परिस्थिति के कारण कर्त्तवय मुक्त करते हुए इनके स्थान पर सुरक्षित कर्मी को प्रतिनियुक्त करते हुए निर्वाचन कार्य कराया जा रहा है.