रांची- भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा था. यह नोटिस था अनगड़ा में सीएम के नाम माइनिंग लीज से जुड़ा. नोटिस का जवाब 10 मई तक ही देना था. लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी मां की तबीयत का हवाला देते हुए और समय देने की मांग की थी.
EC को जबाब भेजने की तैयारी
भारत निर्वाचन आयोग ने 10 दिनों की और मोहलत दी थी.इसकी मियाद 20 मई को पूरी हो रही है. भारत निर्वाचन आयोग के नोटिस के आलोक में जवाब लगभग तैयार हो गया है.विधि विशेषज्ञ जवाब तैयार करने में लगे हुए हैं.
19 मई को दिल्ली की टीम सौपेगी जबाब
जेएमएम के एक पदाधिकारी ने कहा कि है भारत निर्वाचन आयोग को दिल्ली की टीम जवाब सौंपेगी. 19 मई को जबाब सौपे जाने की उम्मीद है. जमीन के नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और अन्य दृष्टांत के अनुसार कहीं से भी यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के उल्लंघन का मामला नहीं बनता है. इसलिए वे लोग निश्चिंत हैं. पार्टी के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि सब कुछ ठीक है.
Recent Comments