धनबाद(DHANBAD) - आखिरकार बिजली संकट झेल रहे झरिया के लोगों का धैर्य आज टूट ही गया. झरिया के लोगों ने आज अपराह्न 4 बजे बिजली विभाग की शव यात्रा निकाली और जनप्रतिनिधियों को निशाने पर रखा. इस भीषण गर्मी में झरिया के लोग बिजली के लिए त्राहि त्राहि कर रहे हैं और यह समस्या पिछले चार-पांच दिनों से बनी हुई है. यूं तो पूरे कोयलांचल में बिजली संकट गहराया हुआ है लेकिन झरिया के लोग चार-पांच दिनों से बिजली के दर्शन भी नहीं कर पा रहे है.
बता दें कि 14 मई को जामाडोबा फीडर का 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया. उस ट्रांसफार्मर से झरिया दो नंबर बिजली सब स्टेशन को बिजली दी जाती थी, जो झरिया शहर के करीब 50% आबादी को कवर करती थी. ट्रांसफार्मर जलने के बाद दो नंबर सब स्टेशन के उपभोक्ता परेशान हो गए. बता दें कि बिजली विभाग पैसा वसूलने में तो बहादुर है लेकिन सुविधा देने में उसके पास एक नहीं, दो नहीं ,हजारों नखरे है. लगातार गुहार करते- करते झरिया के लोग परेशान हो गए है. उनका दुख-दर्द सुनने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है. आजिज लोग शव यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया.
Recent Comments