रांची(RANCHI): आईएएस पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार की आज रिमांड अवधि पूरी हो रही है. पूजा सिंघल की रिमांड का आज 9 वां दिन है वहीं CA सुमन कुमार का 13वां . ईडी दोपहर 1 बजे ईडी की विशेष अदालत में दोनों को पेश करेगी. ईडी की ओर से पूजा सिंघल की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की जा सकती है. ईडी लगातार DMO, पूजा सिंघल , CA सुमन से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पूछताछ में सभी ने ईडी के समक्ष कई राज उगले है. मालूम हो कि ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल और CA सुमन के 20 ठिकानों पर छह मई को एक साथ छापेमारी किया था. जिसके बाद आईएएस पूजा सिंघल और ca सुमन को गिरफ्तार कर लिया था.