चाईबासा (CHAIBASA) - चक्रधरपुर रेल मंडल के  बांसपानी जुरुली रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट मे आने से तीन हाथी की मौत हो गया है. घटना के बाद से ही रेल परिचालन ठप है. मिली जानकारी के अनुसार बासपानी जुरुली रेलवे स्टेशन के बीच आधा दर्जन से अधिक गुरुवार की रात हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी  तीन हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे ट्रेन के परिचालन ठप हो गया. घटना के बाद चक्रधरपुर में चार बार आपातकालीन सायरन बजाया गया. घटना के खबर मिलते ही चक्रधरपुर से क्रेन घटना स्थल रवाना हो गई. घटना की खबर मिलने के बाद वन विभाग भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि इस घटना में ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. घटना के बाद शुक्रवार को मृत तीनों हाथी का शव  क्रेन और पोकलेन से वन विभाग की टीम रेलवे के सहयोग हटा रही है. वन विभाग के अनुसार इसमें एक हाथी मादा हैं जबकि दो हाथी शावक हैं.

रिपोर्ट - राजेश्वर पांडेय, चक्रधरपुर, चाईबासा