दुमका ( DUMKA) - दुमका में अवैध कोयला खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सात कोयला माफियाओं को 1 महीने के लिए जिला बदर करने संबंधी आदेश पारित किया है. पारित आदेश में कोयला माफिया के रूप में कलीमुद्दीन अंसारी, बगान हेंब्रम, बबई हेम्ब्रम, रुपाई मरांडी, ढ़ेना सोरेन, बबलू सोरेन, और संजय मंडल का नाम शामिल है. इसमें से कलीमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इन सभी कोयला माफियाओं को 17 मई से 16 जून तक के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया गया. सभी माफिया दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. डीसी के इस आदेश से माफियाओं में हड़कंप मच गया है. डीसी के ज्ञापांक 115/DB/9.5. 22 के तहत कोयला माफियाओं के खिलाफ झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 3 के प्रावधानों के अंतर्गत जिला बदर करने का आदेश निर्गत किया गया है.
7 कोयला माफिया 1 माह के लिए जिला बदर , डीसी ने जारी किया आदेश

Recent Comments