रांची- निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर हैं. गिरफ्तारी के बाद से यह तीसरी बार रिमांड पर लिया गया है. इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने विशेष अदालत के समक्ष कई तर्क रखे. दो जिलों के डीएमओ से पूछताछ पूजा सिंघल के सामने होनी है. दूसरा तर्क यह दिया गया की पूजा सिंघल की बेहिसाब अर्जित संपत्ति के संबंध में कई खुलासे हुए हैं और आगे भी खुलासा होना बाकी है. तीसरा तर्क यह दिया गया कि जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की स्पेशल वर्किंग रिपोर्ट के लिए पूछताछ किया जाना जरूरी है.ईडी ने यह भी तर्क दिया कि पल्स हॉस्पिटल से संबंधित गवाहों से पूछताछ होनी है इसके लिए पूजा सिंघल का मौजूद रहना जरूरी है.
मनरेगा से जुड़ी फाइलों की हो रही जांच
ईडी ने कोर्ट के समक्ष यह भी कहा कि मनरेगा घोटाला के संबंध में संचिका की जांच हो रही है. इस वास्ते पूजा सिंघल से पूछताछ जरूरी है. विशेष अदालत से 6 दिन की रिमांड अवधी की मांग हुई थी लेकिन कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड के आग्रह को स्वीकृति दी. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार पूजा सिंघल से अभी और जानकारी मिलेगी जिससे जांच का दायरा और आगे बढ़ सकता है.
Recent Comments