दुमका(DUMKA): दुमका-रामपुरहाट रेल मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया के पास दो लड़के और एक लड़की की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.  तीनों नाबालिग बताये जाते हैं. एक लड़के का सिर धड़ से अलग हो गया है जबकि बाकी दो की मौत गंभीर चोट लगने से हुई बतायी जा रही है. थाना प्रभारी अरबिंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. जीआरपी को सूचना दी गयी है. शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुच गयी है. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका