रांची(RANCHI)- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े माइनिंग लीज मामले पर सुनवाई अब 31 मई को होगी. जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब पर सुनवाई करेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने रांची के अनगड़ा में माइनिंग लीज मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा था और उनसे जवाब तलब किया था.ऑफिस ऑफ प्राफिट का मामला प्रथम दृष्टया मानते हुए निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजा था. मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से जवाब दे दिया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी तरह का लाभ नहीं लिया है. अब भारत निर्वाचन आयोग मुख्यमंत्री के जवाब को जनप्रतिनिधित्व कानून की कसौटी पर जांच करेगा. सूत्रों के अनुसार 31 मई को मुख्यमंत्री स्वयं या अपने वकील के माध्यम से सुनवाई के समय अपनी बात रख सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग को मुख्यमंत्री की ओर से जवाब मिल गया है.
31 मई को निर्वाचन आयोग में होगी सुनवाई, सीएम हेमंत सोरेन से जुड़ा माइनिंग लीज मामला

Recent Comments