टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2 ,274 नए मामले सामने आये है.कोरोना संक्रमण के चपेट में 3 संक्रमितों की जान चली गयी. वहीं 2,309 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है. देश भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13,652 हो गयी. संक्रमितों की संख्या में कमी जरूर देखी  जा रही है.आंकड़ों की माने तो शुक्रवार को 3 संक्रमित की जान गयी तो गुरुवार को 20 संक्रमित की कोरोना के चपेट में जान गयी  है. पिछले 7 दिन का आंकड़ा देखा जाये तो 14,037 नए मामले आये तो वहीं 68 संक्रमित की जान गयी है.

देश में मिला पहला ओमीक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4  केस 

देश में ओमीक्रॉन के सब वैरिएंट का पहला केस हैदराबाद में मिला है.सूत्रों कि माने तो कोरोना का यह स्ट्रेन BA. 2 जैसा ही है.इंडियन सार्स कोव -2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम ने इसकी पुष्टि की है.