रांची(RANCHI): ईडी रांची और साहेबगंज DMO से आठ घन्टे से ईडी जोनल ऑफिस में पूछताछ कर रही है.पूछताछ के दौरान कई नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.  ईडी को अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार के घर पर छापेमारी में कई अहम जानकारियां मिली थी. जिसके बाद ईडी ने तीन जिलों के DMO को समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था.जिसमें पाकुड़ और दुमका DMO से चार दिनों तक पूछताछ चली थी. वहीं साहेबगंज DMo विभूति कुमार किसी निजी कार्यक्रम का हवाला देकर ईडी से समय की मांग किया था.तीन जिलों के बाद ईडी ने रांची DMO को भी तलब किया है.

बता दें कि सुबह 10 बजे से रांची DMO संजीव कुमार और साहेबगंज DMO विभूति कुमार से ईडी कार्यालय में पूछताछ चल रही है.पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां ईडी को मिलने की सूचना है.

साहेबगंज जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने का मामला सामने आया था. साहेबगंज से बड़े पैमाने पर पत्थर बांग्लादेश तक भेजे जाने की बात सामने आई थी.