रांची(RANCHI) - भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता ने कहा है कि राज्य सरकार बंगालदेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को संरक्षण दे रही है. बाबूलाल ने बिना नाम लिए मंत्री आलमगीर आलम को घुसपैठिया को संथाल परगना में संरक्षण का गंभीर आरोप लगाया है. राज्य में रोहिंग्या घुसपैठियों की संख्या बढ़ गयी है. झारखण्ड में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसे हुए हैं. आबादी का डेमोग्राफी बदलने के साथ साथ शांति भांग करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
पंचायत चुनाव के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए गए नारे
पंचायत चुनाव के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. कुछ दिन पूर्व गिरिडीह जिले में तो दो दिन पूर्व हज़ारीबाग में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए गए. संथाल परगना में पाकुड़ जिले की डेमोग्राफी बदल गयी है. सरकार बाहरियों को संरक्षण के साथ साथ बसाने का भी कार्य कर रही है.स्थानीय लोगों का रोजी रोटी के साथ साथ हक़ भी मारा जा रहा है.उनलोगों के द्वारा धार्मिक जुलुस, सरहुल पर्व को भी रोकने का प्रयास किया जा रहा है.लगातार हमले भी बढ़ते जा रहे हैं. JMM,कांग्रेस ,राजद इन लोगों को संरक्षण दे रही है.
संथालिया,पहाड़िया का अस्तित्व हो रहा है ख़त्म
BJP ने से सिविक क्षेत्रों में सर्वे की मांग की है. उन लोगों का राशन कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड सर्वे के माध्यम से चिन्हित करने का कार्य करने का भी मांग की है. धीरे धीरे उस क्षेत्र में रह रहे संथालिया,पहाड़िया,का अस्तित्व भी ख़त्म होते जा रहा है.संथलियों की आबादी बनी रहे, बाहरी को वापस करे, ताकि डेमोग्राफी फिर से स्थापित रहे. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बाबूलाल ने कहा कि भविष्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो बीजेपी की सरकार सर्वे कराएगी,और रोहिंग्या को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

Recent Comments