रांची(RANCHI): ईडी की कार्रवाई में अब सिर्फ पूजा सिंघल तक सीमित नहीं है.ईडी अब कई DMO और सफेदपोश लोगों पर कार्रवाई की योजना बना रही है.पूजा सिंघल से ईडी लगातार 12वें दिन पूछताछ कर रही है.वहीं आज रांची और साहेबगंज DMO के सामने आईएएस पूजा सिंघल से 12 घंटे पूछताछ की गई.
सूत्रों की माने तो हजारीबाग DMO अजित कुमार भी अवैध खनन में शामिल हैं. हजारीबाग DMO ने एक माफिया के साथ मिलकर फर्जी चालान पर अवैध खनन कराया है. इस खनन के दौरान करोडों रुपये उच्च अधिकारियों को भी पहुंचाया गया है. ईडी अब हजारीबाग DMO पर भी कार्रवाई की योजना बना रही है. DMO को भी समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
बता दें कि मनरेगा घोटाला से शुरू हुई ईडी की कार्रवाई अब मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन तक पहुंच गई है. ईडी ने छह मई को आईएएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास सहित उनके 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी किया था. जिसमें पूजा सिंघल के CA के घर से 18 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया था. जिसके बाद CA को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं CA सुमन से पूछताछ में पूजा सिंघल का नाम आने के बाद पूजा सिंघल को भी गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ कर रही है. पूजा सिंघल से पूछताछ में अवैध खनन का मामला उजागर हुआ है. यह मामला उजागर होने के बाद कई DMO ,नेता और सफेदपोश लोग ईडी की रडार पर आ गए हैं.

Recent Comments