रांची(RANCHI): दो जिले के DMO को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल के सामने बैठा कर 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है. पूछताछ में साहेबगंज DMO विभूति कुमार ने ईडी को कई अवैध खनन मामले में हुए पैसों के लेनदेन की जानकारी दी है. वहीं इसमें संलिप्त कई लोगों का नाम भी ईडी के सामने उगला है.
ईडी के रांची जोनल कार्यालय में रांची और साहबगंज DMO से सुबह 10 बजे से पूछताछ शुरू हुई थी.पूछताछ के दौरान ईडी के कड़े सवालों का जवाब देते हुए दोनों DMO ने अवैध खनन मामले में कई लोगों का नाम लिया है.DMO विभूति कुमार के मोबाईल फोन से भी ईडी को कई अहम जानकारियां मिली है.विभूति के मोबाइल में अवैध खनन मामले का पूरा ब्यौरा था.जिसे विभूति ने ईडी को दिखाया है.वहीं रांची DMO से भी अनगड़ा माइन्स मामले में पूछताछ की जा रही है.सूत्रों की माने तो दोनों DMO से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आए हैं.
Recent Comments