सिमडेगा(SIMDEGA): कुरडेग थाना क्षेत्र के सर्पमुंडा केन्दु टोली में बहन से गाली गलौज करने पर बहनोई ने साला की जान ले ली. कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी से मिली जानकारी के अनुसार सर्पमुंडा निवासी इस्दोर तिग्गा और विजय तिर्की साला बहनोई थे. विजय अक्सर अपनी बहन जो इस्दोर की पत्नी है उससे गाली गलौज करता था. ये बात इस्दोर को रास नहीं आती थी. बीती रात इस्दोर और विजय साथ बैठकर दारू पी रहे थे. इतने में विजय किसी बात को लेकर अपनी बहन को गाली देने लगा. तब इस्दोर विजय से झगड़ने लगा. बहस बढती चली गई. नशे की हालत में इस्दोर ने घर में रखी लाठी उठाकर विजय पर लगातार प्रहार करना शुरू कर दिया. जिससे घटनास्थल पर हीं विजय की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर कुरडेग पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. पुलिस ने आरोपी इस्दोर को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट:अमित रंजन,सिमडेगा
Recent Comments