गोड्डा (GODDA) जिले के सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव की बीवी शाबिला को ससुराल वालों ने कीटनाशक खिलाकर जान से मारने का प्रयास किया. बता दें कि शाबिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने 5 बेटियों को जन्म दिया है.
कुछ दिन पहले ही पांचवी बेटी को दिया जन्म
बीवी शाबिला जिसका निकाह रानीडीह निवासी गुलाम अंसारी संग हुआ था. दोनों को पहले चार बेटियां हुई. उसके बाद एक लड़का भी और अभी बीस दिनों पहले ही छठी औलाद के रूप में फिर एक बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद शाबिला के सास, ससुर, पति और ननद ने मिलकर बीते दिन जबरदस्ती कीटनाशक पिला दिया और उसे घर में अकेला छोड़ फरार हो गए.
पड़ोसियों की मदद से मायके वाले लाये सदर अस्पताल,चल रहा इलाज
शाबिला को ससुराल वालों ने मिलकर कीटनाशक खिलाया और घर छोड़कर फरार हो गए. उसके साथ ही बच्चों को भी वहीं छोड़ गए. जिसके बाद शाबिला की चीख सुनकर पड़ोसियों ने उसके मायके वालों की सूचना दी. सूचना पाकर मायके वाल वहां पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से शाबिला को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि शाबिला की स्थिति पहले से कुछ बेहतर बताई जा रही है.
बेटा या बेटी के जन्म के लिए जिम्मेदार कौन..?
विज्ञान या स्वास्थ्य महकमे की बात करें तो किसी भी पति पत्नी में बेटी या बेटी के लिए पुरुष ही जवाबदेह होता है. मगर फिर भी बेटियों को जन्म देने के लिए सिर्फ महिला को जिम्मेदार ठहराकर उसको सजा देना या जान से मार देने जैसा कदम उठाना कहां तक जायज है. हालांकि इस मामले में अभी तक मुफ्फसिल थाने में कोई शिकायत दर्ज नही करवाई गई है.
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह, गोड्डा
Recent Comments