जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.जहां जमशेदपुर से सटे हरहरगुट्टू बड़ा तालाब में हजारों टन मछलियां मर चुकी है, ये सभी मछलियां 2 किलो से लेकर 5 किलो की बड़ी मछलियां हैं, मछलियों के मरने से लोग हैरान है. तालाब से मछलियों की जमकर लूट शुरू हो गई है.
दुर्गंध से बस्तीवासियों का जीना मुहाल
आपको बताये कि लोग अपने-अपने घर खाने के लिए मछलियों को ले जाने लगे है.तालाब में गर्मी, गंदगी की वजह से फिर किसी ने जहर डालकर हजारों टन मछलियों को मार डाला है. यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा.मछलियों के मरने के बाद दुर्गंध से पूरे बस्ती में बीमारी फैलने का डर भी लोगों को सता रहा है.
पढ़ें मछलियों के मरने की वजह
जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग को जल्दी इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. जहरीली मरी मछली खाने से बस्ती के लोगों में बीमारी फैलने का डर है. पूरे इलाके में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. यह मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है. स्थानीय लोगों को भी समझ मे नहीं आ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या मे मछलियां कैसे मरी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments