धनबाद(DHANBAD): धनबाद में शुक्रवार को अधिग्रहित 42 एकड़ जमीन को लेकर हंगामा हो गया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच कई दौर की नोकझोंक भी हुई. पुलिस हल्का लाठी चार्ज भी किया. दरअसल, धनबाद के बलियापुर आसानबनी मौज में सेल टासरा द्वारा 42 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है. इस जमीन पर निर्माण काम होना है, लेकिन आरोप के मुताबिक ग्रामीणों ने जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है.
जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को अधिकारी दल- बल के साथ आसानबनी पहुंचे. अधिकारियों को देखते ही ग्रामीण जमीन पर पहुंच गए और विरोध करने लगे. देखते-देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस बीच सेल ने जेसीबी मशीन से जमीन को समतल करने का काम शुरू किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन पर बने कई घरों को ढाह दिया.
पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की कई बार नोकझोंक भी हुई. पुलिस पर लाठी चार्ज करने का भी आरोप है. बताया जाता है कि ग्रामीण काफी देर तक अपनी मांगों पर अड़े रहे. लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली. दावा किया गया है कि 80% रैयतों को मुआवजे का भुगतान कर दिया गया है. फिलहाल जमीन का सीमांकन किया जा रहा है. कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना भी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments