रामगढ़(RAMGARH)- विधायक अंबा प्रसाद ने  सोमवार को यहां के रैयतों को उचित मुआवजा और रेंट भुगतान का आश्वासन दिया है.  यह आश्वासन उन जमीन के लिए दिया गया जिसका सीसीएल वर्षों से इस्तेमाल करता आया है.

क्या है मामला

4 एकड़ 26 डिसमिल खतियानी रैयती जमीन का सीसीएल द्वारा 35 वर्षोंं से बगैर मुआवजा और रेंट भुगतान किए इस्तेमाल किया जा रहा है. संबंधित भू रैयतों ने सीसीएल से इन 35 वर्षों का बकाया रेंट भुगतान, उचित मुआवजा, हक और अधिकार दिलवाने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से मदद मांगी. भू रैयतों द्वारा मदद मांगने पर विधायक अंबा प्रसाद गिद्दी पहुंची और ग्रामीणों से मुलाकात किया.  मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़कागांव विधायक को बताया कि कंपनी से पिछले 35 वर्षों का रेंट भुगतान की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं. लेकिन प्रबंधन द्वारा हमेशा आश्वासन ही दिया जाता रहा है. इस जमीन का 2013 जमीन अधिग्रहण अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सेक्शन 11 हुआ है. वहीं  अभी का वर्तमान सर्किल रेट 3 लाख 35 हजार रुपए प्रति डिसमिल है. भू अर्जन विभाग और रजिस्ट्री ऑफिस से प्रमाणित भी है, लेकिन सीसीएल रेट घटाकर पेमेंट करना चाहता है.

ग्रामीणों की मांग बताया जायज

ग्रामीणों की बातों को गौर से सुनने के पश्चात विधायक अंबा प्रसाद ने उनकी सभी मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि स्थानीय भू रैयतों की भूमि को बगैर मुआवजा और रेंट दिए सीसीएल द्वारा इस्तेमाल करना सरासर गलत है. उनकी भूमि का विगत 35 वर्षों का रेंट कंपनी को अवश्य देना होगा तथा भूमि के एवज में वर्तमान दर पर मुआवजा अवश्य दिलाया जाएगा. 

रिपोर्ट : गुड्डू पांडेय, बरकाकाना, रामगढ