गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के शिवरी के पास पंडी नदी से मंगलवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. कांडी थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी ने मोबाइल पर बात करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि नदी में एक व्यक्ति का शव है, गश्ती दल ने जाकर उक्त शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान कांडी थाना क्षेत्र के भिलमा पखनाहा के रोहित पाल के रूप में हुई. उसके परिजनों ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए घर से निकला था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजने की उचित कार्रवाई की जा रही है.