बोकारो(BOKARO):जमीन माफिया अब जमीन विवाद में महिलाओं के गैंग का इस्तेमाल कर रहे है.ऐसा ही एक मामला बोकारो जिले से सामने आया है, जहां पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के तेलीडीह फोर लेन इमली पेड़ के सामने सेक्टर 9 से आई महिलाओं के गैंग ने चौरा बस्ती के ग्रामीणों की रैयती जमीन जमीन में बने बाउंड्री वॉल को पहले गिराने का काम किया फिर जबरन जमीन में कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. 

जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरु हो गई 

इसी दौरान ग्रामीण महिलाएं मौके पर पहुंची दोनों तरफ से महिलाओं में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मार पीट शुरु हो गई.जिसमे एक महिला का हाथ टूट गया है जबकि अन्य को चोट भी आई है.वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया और सभी को थाना को बुलाया है. 

पुलिस कर रही है मामले की जांच

 वहीं आपको बताये कि कल भी इस जमीन में महिला का गैंग पहुंचकर विवाद करने का काम किया था. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि हमारी जमीन पर जबरन जब भू माफिया महिलाओं को भेज कर जमीन कब्जा करना चाहते हैं.पुलिस अब  माफिया की पहचान करने में जुटी है, और मामले की जांच कर रही है. 

रिपोर्ट-संजीव कुमार