गढ़वा(GARHWA): भ्रष्टाचार के खिलाफ पलामू एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. केस हटाने के नाम पर वादी से एसडीपीओ के रीडर घूस ले रहे थे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के रीडर को आठ हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के रीडर अनिल कुमार सिंह एक केस में नाम हटाने के एवज में वादी से लगातार पैसे की मांग रहे थे. वादी पैसा देना नहीं चाहता था. वादी ने इसकी शिकायत एसीबी के पलामू प्रमंडलीय कार्यालय में की थी. इसके बाद शुक्रवार को पैसा लेते हुए रंगे हाथ रीडर को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.