धनबाद(DHANBAD): बोकारो के जरीडीह थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को तीन हज़ार घूस  लेते धनबाद एसीबी की टीम ने आज ऑन ड्यूटी गिरफ्तार किया.  महावीर महतो पिता श्री पानू महतो के  मामले के  कांड संख्या 221/21 में   केस डायरी लिखने को लेकर महावीर महतो से रुपयों की मांग की जा रही थी. .  जिसके बाद महावीर महतो ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लिखित शिकायत की.  जिसके बाद आज शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान महावीर महतो से एएसआई गुप्तेश्वर पांडे को ₹3000 घूस लेते  रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. एसीबी के डीएसपी ने बताया कि महावीर महतो की  शिकायत  थी कि थाना के एएसआई गुप्तेश्वर पांडे  घूस मांग रहे है.  जिसके बाद एसीबी टीम ने आज उनको पेट्रोलिंग  के दौरान ₹3000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.