धनबाद(DHANBAD): धनबाद एसीबी की टीम ने मंगलवार की सुबह हाउसिंग कॉलोनी में साधु शरण पाठक नामक एक रिटायर्ड अमीन के घर छापेमारी शुरू की है. छापेमारी अभी चल ही रही है. ढोकरा -मनईटांड़ रिंग रोड निर्माण में फर्जी ढंग से मुआवजा का इन पर आरोप है. यह जमीन घोटाला एक सौ करोड़ से भी अधिक का बताया जाता है.
2016-17 में दर्ज हुआ था मुक़दमा
जिस समय घोटाला हुआ, उस समय साधु शरण पाठक भू अर्जन विभाग में अमीन थे. 2016-17 में एसीबी में मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद जांच की कार्रवाई शुरू हुई. घोटाले में साधु शरण पाठक नामजद अभियुक्त है. इस बीच यह भी चर्चा चल रही है कि 2022 में आय से अधिक संपत्ति का भी साधु शरण पाठक पर मुकदमा दर्ज हुआ था और मंगलवार की छापेमारी इसी से संबंधित है. छापेमारी अभी चल ही रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments