झुमरी तिलैया(JHUMRITILAIYA): कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली तीन ट्रेनों में 26 से 28 जून तक अत्यधिक भीड़ को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे रेल यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी. धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार ट्रेन संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 27 एवं 28 जून को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का तथा 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में एवं 28626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी की एक एक बोगियां शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर अग्निपथ आंदोलन की वजह से कोडरमा के रास्ते चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन रद्द हुई थीं, इस वजह से यात्रियों को अपनी यात्रा एकाएक रद्द करनी पड़ी और जब ट्रेन वापस सामान्य राय से पटरियों पर लौटीं तो पटना, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, रांची सहित देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में पूरे जून माह तक टिकट उपलब्ध नहीं है. शादी विवाह , लगन एवं गर्मियों की छुट्टी की वजह से ट्रेनों पर अतिरिक्त सीटें उपलब्ध नहीं है ऐसे में भारतीय रेलवे की यह पहल कुछ राहत जरूर देगी.
दूसरी ओर आसनसोल और बिहार से खुलने वाली आसनसोल वाराणसी मेमो और गया आसनसोल मेमो ट्रेन गत 10 दिनों से पटरी पर नहीं लौटी है. इससे छात्रों के साथ साथ दैनिक मजदूर और आम अवाम की परेशानी बढ़ी हुई है, रेलवे ने उक्त ट्रेनों को 26 जून से चलाने की घोषणा की है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, झुमरी तिलैया, कोडरमा

Recent Comments