टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्यार में मिला धोखा के बाद पायल अपनी बेवफा प्रेमी की दुनिया ही छोड़कर चली गई. पायल की प्रेम कहानी का पीड़ादायक अंत हो गया. पायल ने प्यार में धोखा मिलने के बाद खुद को आग लगा ली थी. चार दिनों तक दर्द से कराहती और तड़पती पायल ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने गुरुवार की देर शाम रामगढ़ स्थित मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

आपको बताते चलें कि प्रेम प्रसंग में पायल को अपने प्रेमी से बेवफाई मिली. प्रेमी सुमित ने अपना बनाकर उसे धोखा दिया. कई दिनों तक दोंनों साथ रहे. यौन शोषण हुआ, जीवनभर साथ निभाने का वादा किया गया. अचानक प्रेमी नें नाता तोड़ मुंह मोड़ लिया. पायल कई दिनों तक उसे मनाने की कोशिश करती रही, मगर सुमित उसे छोड़कर फरार हो गया.

पायल न्याय मिलने की आश में पुलिस की शरण में गई. मगर वहां भी उसे न्याय नहीं मिला. इसके बाद पायल की ओर से अपने प्रेमी के पाने के किए गए तमाम प्रयास विफल होते गए. खुद को हारता देख पायल ने 25 अप्रैल को आत्मदाह की कोशिश की. इसमें वह करीब 70 फीसदी तक जल गई. रिम्स बर्न वार्ड में कुछ दिनों तक इलाजरत पायल ने बेवफा प्रेमी की दुनिया छोड़ दी.

पायल द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने के बाद पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में केस दर्ज किया. इस मामले में सुमित के साथ उसके भाई आलोक सिंह और पिता पप्पू सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने 28 अप्रैल को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. अब बड़ा सवाल यह है कि अगर समय पर पुलिस पायल की गुहार पर अमल करती उसकी फरियाद सुनती तो शायद आज पायल जिंदा होती.