धनबाद(DHANBAD): धनबाद में फिर बम ब्लास्ट. रविवार की दोपहर के बाद सिजुआ 20 नंबर शिव मंदिर के समीप बम ब्लास्ट हो गए. 3 बच्चों के घायल होने की खबर है. बच्चे वहां बैर तोड़ने पहुंचे थे कि घटना घट गई. सूचना पर जोगता पुलिस भागी-भागी पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. बम किसने रखा था, क्यों रखा था, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
कोयलांचल में बात -बात पर फायरिंग और बम चलाने की घटना आम हो गई है. इसके लिए बमों को कहीं ना कहीं छुपा कर रखा जाता है. फिर जरूरत के हिसाब से इनका विस्फोट किया जाता है.
हाल के दिनों में धनबाद में ब्लास्ट की यह दूसरी घटना है. इसके पहले तोपचांची में जिलेटिन विस्फोट हुआ था, जिसमें दो या तीन लोगों की अब तक मौत हो गई है. उसके बाद सिजुआ में आज ब्लास्ट की घटना ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है. सभी घायलों को धनबाद के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सूचना आ रही है कि बच्चे तीन नहीं, बल्कि 5 से अधिक घायल हुए है. 3 को जालान अस्पताल लाया गया है लेकिन अन्य का इलाज चुपके चोरी कराया जा रहा है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद

Recent Comments