पलामू (PALAMU) : पलामू जिले में नेशनल हाईवे के कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार की सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंगकी जिम्मेदारी अमन साहू गैंग के आजाद सिरकार उर्फ कमांडर ने ली है. आजाद सिरकार के नाम से फेसबुक अकाउंट पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की जिम्मेदारी ली गई है.
फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया है कि “झारखंड के पलामू में एनएच-39 पर फोरलेन रोड कन्स्ट्रक्शन साइट पर जो आज मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में सुबह लगभग 5:30 बजे शुक्रवार सुबह साइट पर गोलीबारी एवं फायरिंग हुई है. ये मेरे #AZAAD_SIRKAAR, #AMAN_SAHU_GANG, के द्वारा कराया गया है. आज के इस फायरिंग में पलामू के सतबरवा थाना अंतर्गत रजडेरवा गांव का निवासी विक्रम सिंह नाम का एक मजदूर पीठ में गोली लगने से घायल हुआ है, इसका जिम्मेवार GOKUL कंपनी एवं उनके मालिक/ऊंचे अधिकारी लोग हैं.” हालांकि, आजाद सिरकार के नाम से वायरल हुए इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है, इसका आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है.
बताते चलें कि पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में नेशनल हाईवे फोरलेन का काम चल रहा है. इसी बीच कुछ अपराधी बाइक से निर्माण स्थल पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक मजदूर को गोली लग गई. फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके बाद घायल मजदूर को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि घायल मजदूर सतबरवा इलाके का रहने वाला है. उसकी पहचान विक्रम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
Recent Comments