देवघर(DEOGHAR): देवघर में मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला चल रहा है. महीनेभर लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते है. इनकी सारी सुविधाओं का ख्याल सरकार और जिला प्रशासन द्वारा रखी जाती है. खासकर पैदल कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहती है. यात्रा के दौरान किसी कांवरिया का स्वास्थ्य खराब हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने एक एम्बुलेंस बाबा मंदिर को भेंट की है.
डीसी ने झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया
सीएसआर के तहत एसबीआई के पटना सर्किल के सीजीएम के.वी. बंगरराजु ने आज देवघर स्थित एसबीआई ट्रेनिंग सेंटर में एक अत्याधुनिक एम्बुलेंस बाबा मंदिर को भेंट किया है. सीजीएम ने उपायुक्त विशाल सागर को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी. फिर सीजीएम,डीसी ने झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया.
श्रावणी मेला में जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ-डीसी
मौके पर मौजूद उपायुक्त ने कहा कि एम्बुलेंस से बहुत फायदा मिलेगा. खासकर श्रावणी मेला के दौरान जरूरतमंदों को इससे लाभ मिलेगा. वहीं एसबीआई के पटना सर्किल के सीजीएम ने कहा की एसबीआई हमेशा से समाज के विकास में भागीदारी सुनिश्चित की है और आगे भी समाजहित में कार्य करती रहेगी. एम्बुलेंस के अलावा आज दोपहर बाद एसबीआई द्वारा जिला प्रशासन को मुख्य महाप्रबंधक पटना सर्किल के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत 100 बैरीकेड, 200 छाता, 200 लाठी, और 200 रेनकोट प्रदान किए जाएंगे.
Recent Comments