रांची - साइबर अपराध का एक नया उदाहरण बहुत तेजी से लोगों के सामने आ रहा है.बकायदा कॉल सेंटर की तरह एक संगठित गिरोह यह काम कर रहा है. बिजली उपभोक्ताओं को उनके व्हाट्सएप नंबर पर पहले मैसेज भेजा जाता है कि उनके पास बिजली बिल का बकाया है. उसका जल्द से जल्द भुगतान कर दें. अन्यथा बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा.
व्हाट्सएप पर फर्जी मैसेज
इस तरह का मैसेज व्हाट्सएप पर आ रहा है.उसमें एक नंबर भी दिया जा रहा है जिन पर बात करने को कहा गया है.ऐसे कई नंबर से बिजली के उपभोक्ताओं को लगातार फोन और मैसेज भी आ रहे हैं. कुछ नंबर इस प्रकार के हैं-9433721566,8250498576झारखंड बिजली वितरण निगम इसको लेकर अलर्ट हो गया है रांची ओरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि यह सब फर्जीवाड़ा हो रहा है.किसी भी उपभोक्ता को इस तरह के मैसेज पर ध्यान नहीं देना चाहिए. विभाग ने इस तरह के कॉल के संबंध में डीएसपी स्तर के अधिकारी को सूचना देने का आग्रह किया गया है. बिजली विभाग का कहना है कि साइबर अपराधी एक नया तरीका इजाद कर लोगों को ठग रहे हैं. बिजली वितरण निगम ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर पूरे प्रदेश के लिए शिकायत दर्ज कराने के वास्ते मोबाइल नंबर और अधिकारी का नाम प्रकाशित किया है.

लोग हो रहे है शिकार
यह भी देखा जा रहा है कि कुछ लोग ऐसे फ्रॉम के शिकार हो रहे हैं. बिजली वितरण निगम ने साफ तौर पर लोगों से आग्रह किया है कि वे इस तरह के मैसेज पर जरा भी ध्यान नहीं दें.

Recent Comments