टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अपराध पर नियंत्रण को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाकर एक ही रात पुलिस ने 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रामगढ़ जिले के हर थाना पुलिस की ओर से की गई है. आपको बताते चलें कि विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने एक ही रात 20 वारंटियों और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आदेश के आलोक में मंगलवार की रात बजे से बुधवार की सुबह करीब छह बजे तक फरार अभियुक्तों और वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की ओर से सभी थाना और ओपी प्रभारियों को विशेष अभियान के लिए निर्देश दिया गया था. रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं डीएसपी मुख्यालय को अभियान के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
विशेष अभियान में रामगढ़ थाना से दो, रजरप्पा थाना से तीन, मांडू थाना से एक, कुज्जू ओपी से दो, वेस्ट बोकारो ओपी से चार, पतरातू थाना से तीन, भुरकुंडा ओपी से एक, बरकाकाना ओपी से एक, भदानीनगर ओपी से एक, बरलंगा थाना से एक और गोला थाना से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Recent Comments