धनबाद के बाघमारा क्षेत्र के जमुनिया में अवैध खनन की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि खनन की चाल धंसने से देर रात 9 मजदूरों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवैध खनन माफिया शवों को ठिकाने लगाने में जुटे हैं। इस हादसे की जानकारी पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्होंने घटना की सूचना धनबाद के एसएसपी को दे दी है। सरयू राय ने आरोप लगाया कि चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में अवैध खनन करवा रहा था। यह घटना न सिर्फ अवैध खनन के गहरे नेटवर्क को उजागर करती है बल्कि मजदूरों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है।