रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 6 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वाले शिक्षक-छात्र को सम्मानित किया जाएगा. झारखंड उच्चतर शिक्षा सम्मान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसमें विभिन्न क्षेत्र में बेहतर करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग निर्माण कार्य श्रेणी के जीएसटी दर में वृद्धि की गई है. अब 12% के स्थान पर 18% जीएसटी बढ़ाई गई है.
Recent Comments