लातेहार (LATEHAR) : लातेहार जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव के समीप बच्चों से भरे ऑटो में पिकअप ने टक्कर मार दी है. इस हादसे में ऑटो में सवार दर्जनभर बच्चे घायल हो गए हैं, जबकि तीन बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि सभी बच्चे एक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे तभी पिकअप वैन ने बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी.