रांची (RANCHI) : राजधानी रांची फिर एकबार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी है. कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर रांची के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोलीबारी की घटना ये इलाके में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि अनिल टाइगर कांके चौक के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे अपराधियों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Recent Comments