चतरा (CHATRA) : चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. टीएसपीसी संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों गिरफ्तार उग्रवादी टीएसपीसी के जोनल कमांडर गौतम जी दस्ते के सदस्य बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा कि पुलिस ने बुधवार की रात तीनों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से चार राइफल भी जब्त किया है. गुरुवार को पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तार उग्रवादी कौन हैं?
विकास कुमार यादव - पाटन थाना क्षेत्र के बरसतईसा गांव निवासी
गुड्डू यादव - छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव निवासी
तस्लीम अंसारी - पाटन थाना क्षेत्र के सिकिमेरल गांव निवासी
Recent Comments