टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. 10वीं किस्त मिलने के बाद अब लाभुक 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. ऐसे में 11वीं किस्त यानी की जून की राशि को लेकर अपडेट सामने आ गया है. सरकार की तरफ से मंईयां सम्मान योजना के तहत 11वीं किस्त की राशि को लेकर संकेत मिल रहें कि इस महीने यानी जुलाई के आखिरी हफ्ते तक महिलाओं के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन सामाजिक सुरक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, जुलाई के अंत तक लाभार्थी महिलाओं को यह राशि भेजी जा सकती है. विभाग ने सभी जिलों को लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि भेजने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

4 जुलाई से भेजी गई 10वीं किस्त

मंईयां योजना के लाभुकों को 4 जुलाई से सरकार ने महिलाओं के बैंक खातों में10वीं किस्त भेजी थी, जो मई महीने की राशि थी. अब महिलाओं में जून की किस्त यानी 11वीं किस्त को लेकर इंतजार है. यह किस्त पहले जून महीने में ही जारी होनी थी, लेकिन सर्वर की समस्या, डीबीटी अनुमोदन में देरी और दस्तावेज़ सत्यापन जैसी तकनीकी खामियों के कारण यह किस्त अटक गई. सरकार की कोशिश है कि जुलाई के अंत तक सभी पात्र महिलाओं को 11वीं किस्त की राशि भेज दी जाए, ताकि वे अगले महीने की तैयारी कर सकें. इसलिए, जिन महिलाओं का बैंक खाता डीबीटी से जुड़ा है और जिनके आवेदन का सत्यापन हो चुका है, उन्हें यह किस्त सबसे पहले मिलने की उम्मीद है.

जानिए 11वीं किस्त पाने के लिए क्या है पात्रता

  • मंईयां सम्मान योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो झारखंड की स्थायी निवासी हो.
  • महिला की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, तभी उसे इसका लाभ मिलेगा.
  • मंईयां योजना का लाभ ले रही महिला के परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • लाभ प्राप्त करने के लिए, महिला के पास एक सक्रिय एकल बैंक खाता होना चाहिए जिसमें डीबीटी सक्रिय हो.
  • परिवार के पास कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए.
  • आवेदन के समय सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियां और मोबाइल नंबर सही ढंग से दर्ज करें ताकि ओटीपी और अपडेट प्राप्त हो सकें.