लातेहार (LATEHAR) : रविवार की दोपहर लातेहार के बालूमाथ हेरहंज रोड पर बच्चों से भरे ऑटो और पिकअप वैन में हुई टक्कर में घायल 10 बच्चों को सोमवार की सुबह रिम्स रेफर कर दिया गया है. इनमें चार बच्चों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चारों बच्चों को भर्ती कराया गया है. न्यूरो सर्जन डॉ आनंद प्रकाश का कहना है कि सभी बच्चों को आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम लगी हुई है. उम्मीद है जल्द ही सभी ठीक हो जाएंगे, वैसे इनके लिए 24 घंटे बेहद अहम हैं.
आपको बताते चलें कि रविवार की दोपहर सभी बच्चे स्कूल से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर ऑटो से लौट रहे थे. इसी दौरान बालूमाथ-हेरहंज रोड पर मुर्गी लदे एक पिकअप वैन ने बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी थी. इसमें करीब 14 लोग घायल हो गए थे. घायलों में सभी बच्चे थे. जानकारी के अनुसार, चिरू गांव से बच्चे अपने विद्यालय ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल से टेम्पो में सवार होकर घर नवादा अम्बाटोली जा रहे थे. इसी दौरान मगरंदाहा के पास हादसा हुआ था.
Recent Comments