धनबाद(DHANBAD): बीच चुनाव में भाजपा ने धनबाद विधायक राज सिन्हा सहित पांच मंडल अध्यक्षों को नोटिस जारी किया था , तो धनबाद जिला कांग्रेस ने मंगलवार को नौ लोगों को 6 वर्षों के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है.  यह  अलग बात है कि इनमें से कम से कम तीन पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके है.  अब जाकर उनके निष्कासन का पत्र जारी किया गया है.  यह पत्र 28 मई  की तिथि से जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने जारी किया है.  पत्र में कहा गया है कि धनबाद लोकसभा चुनाव में आपलोगों के   क्रियाकलाप से कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है.  आप लोगों ने  पार्टी में रहते हुए पार्टी विरोधी कार्य किया है.  अतः आप लोगो को  6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जाता है. 

 जिन लोगों के निष्कासन का पत्र जारी किया गया है, उनमें ललन चौबे, मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन चौबे, उमा चरण महतो, रामचंद्र शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, क्रिट भूषण रुंज ,मुकेश राणा, जगदीश साव शामिल है. राजीव रंजन चौबे जिला महामंत्री बताए गए हैं तो रामचंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष  है.  जबकि रामप्रवेश शर्मा सक्रिय सदस्य है. क्रिट  भूषण रुंज  भी पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर थे. जानकारी मिली है कि कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी कार्य करने के लिए कुछ और लोगों को चिन्हित किया है.  उनके निष्कासन के अनुशंसा प्रदेश समिति से की गई है.  वहां से अनुमति मिलते ही उनके निष्कासन की कार्रवाई पूरी की जाएगी. 25 मई  को धनबाद लोकसभा क्षेत्र में  हुए मतदान में कांग्रेस में भी भितरघात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता तो भाजपा में भी यही हाल था.  परिणाम आने के बाद धनबाद जिला में भाजपा और कांग्रेस की राजनीति में कुछ उलट फेर  हो जाए  तो इसे असंभव नहीं कहा जाना चाहिए.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो