बांका(BANKA):बांका के धोरैया, बांका और कटोरिया विधानसभा में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवम्बर को पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.उन्होंने जनता से वादा किया कि हमारी सरकार बनते ही मकर संक्रांति के दिन माई-बहिन मान योजना के तहत हर महिला के खाते में एकमुश्त 30 हजार रुपये देने का काम करेगी। हर बुजुर्ग को प्रतिमाह 1500 रुपये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार हर बुजुर्ग को प्रतिमाह 1500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का काम करेगी.

 प्रत्येक परिवार को 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा

वही प्रत्येक परिवार को 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि हमने 17 महीने की सरकार में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया। जब हमारी सरकार बनेगी,प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी उन्होंने यह भी घोषणा की कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इसे जुमलों की सरकार बताया और कहा कि इन सरकारों ने केवल वादे किए, धरातल पर कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी कारखाना गुजरात में लगाते हैं और सीट बिहार से लेते है. अब यह नहीं चलेगा.हमारी सरकार प्रदेश के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए समाज में हाशिए पर रहने वाले लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेगी.साथ ही 

महागठबंधन के सभी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की

उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी संजय कुमार यादव को माला पहना कर 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता आज भी बेरोजगारी, पलायन, अशिक्षा, गरीबी और भ्रष्टाचार की मार झेल रहा है उन्होंने कहा कि अबकी बार हमें बीस साल नहीं, सिर्फ पांच साल दीजिए बिहार को हर क्षेत्र में विकास की राह पर ले जाएंगे.

हर घर में एक को सरकारी नौकरी दिलाने का काम होगा

यादव ने कहा कि एनडीए के 30-30 हेलीकॉप्टर हमारे एक हेलीकॉप्टर का पीछा कर रहे है. इसलिए हमने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है.अपने घोषणा पत्र को दोहराते हुए कहा कि जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, उस घर में एक को सरकारी नौकरी दिलाने का काम होगा.बाहर जाने वाले मजदूर को यहीं रोजगार देकर प्रवासन रोकने का काम होगा तेजस्वी शुक्रवार को बांका के धोरैया, बांका और कटोरिया विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड में है और इस बार नीतीश सरकार को हटाने का मन बना चुकी है.